आप जनता को रोज झूठे सपने दिखायें, मैं हकीकत बताऊंगा’

भोपाल। चुनावी साल में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में खुद जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं, जिस पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर तंज कसा है।
कमलनाथ ने शिवराज को प्रदेश की जवाबदारी छोड़ने के लिए कहा, साथ ही दमोह में कर्ज के कारण किसान की आत्महत्या, इंदौर, जबलपुर और अन्य शहरों में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाओं पर भी सवाल खड़े किए कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा कि शिवराज जी, आप प्रदेश की जवाबदारी छोड़, चुनावी जन आशीर्वाद यात्रा निकालें, जनता को रोज झूठे सपने दिखायें। मैं जनता को वास्तविकता बताऊंगा।
दरअसल, कल दमोह में एक किसान ने साहूकारों से परेशान होकर जहर खा लिया था, जिस पर साहूकार पैसे वापस देने के लिए दबाव बना रहे थे और हां, आपके क्षेत्र विदिशा, इंदौर, बीना, जबलपुर में कल फिर दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाएं घटित हुई हैं।