सरकार किसानों का दमन बंद करे, अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी- कमलनाथ

भोपाल। किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश के किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना पूर्व घोषित आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिवराज सरकार उनके दमनचक्र पर उतारू हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, पूर्व से ही हैरान-परेशान किसान इन सब बातों को सहता रहा, लेकिन शिवराज सरकार का दमनचक्र और बढ़ता जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार अपना दमचक्र चलाते हुए, शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे बेकसूर किसानों पर निरंतर झूठे मुकदमे डाल जेलों में ठूसने का काम कर रही है। जगह-जगह नाकेबंदी कर किसानों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही है, उन्हें परेशान किया जा रहा है और धमकाया भी जा रहा है। आंदोलन के पूर्व हजारों सीधे-साधे किसानों से शांति भंग के बॉण्ड भरवाये गये और उन्हें धमकाया भी गया।