कमलनाथ बोले- मुस्लिम बूथ पर नहीं पड़े 90% वोट तो होगा नुकसान

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के कई ऐसे बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो पार्टी की चिंता बढ़ा सकते हैं. अभी उनका अफसरों को धमकाने वाला बयान सामने ही आया था कि एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी तक वोटिंग नहीं होती है तो हमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कमलनाथ मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में मुस्लिम बूथ पर 50-60 फीसदी ही वोटिंग हुई है, हमें इस बात का पोस्टमार्टम करना पड़ेगा कि 90 प्रतिशत वोट क्यों नहीं पड़े हैं.
वहां मौजूद लोगों से कमलनाथ कह रहे हैं कि आप लोग जानते हैं कि किस इलाके में कितने मुसलमान हैं इसलिए वहां जाकर अधिक से अधिक मतदान करवाएं. गौरतलब है कि कमलनाथ के लगातार ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जो उनकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ कई ऐसे बयान दे चुके हैं, जो चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने महिला प्रत्याशियों को लेकर बयान दिया था, जिसपर बवाल मचा था.
उन्होंने कहा था कि महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता.इससे पहले भी कमलनाथ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बैन और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट को लेकर बयान दिया था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.