कप‍िल शर्मा ने कॉमेडी से ल‍िया ब्रेक? पत्नी ग‍िन्नी संग एयरपोर्ट पर दिखे

बीते दिनों खबर आई कपिल शर्मा जल्द ही कॉमेडी शो से छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं. इसकी वजह है उनके घर आने वाली खुशि‍यां. कपिल शर्मा जल्द ही पापा बनने वाले हैं, इस वज‍ह से पत्नी गिन्नी चतरथ का ध्यान रखने के लिए कपिल शो से थोड़े दिनों का ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. बुधवार रात पत्नी गिन्नी संग कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल वक्त निकालकर वेकेशन पर निकले हैं.

पिछले साल दिसंबर में कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी. शादी के बाद कपिल को गिन्नी के साथ क्वॉलिटी टाइम नहीं बिता पाने का अफसोस है. शो के प्रोडक्शन के नजदीकी सूत्रों ने बताया, ‘कपिल जल्द ही पत्नी गिन्नी के साथ 10 दिन के लिए कनाडा अपने बेबीमून के लिए रवाना हो सकते हैं.

कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर देखकर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कॉमेडी किंग हॉलिडे पर निकल गए हैं.

एयरपोर्ट पर कपिल शर्मा ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आए. ग‍िन्नी चतरथ ऑल ब्लैक लुक में दिखीं. गिन्नी के हाथों में लाल चूड़ा काफी हाइलाइट हो रहा था.

कपिल शर्मा शो की बात करें तो इसकी शुरुआत तो शानदार हुई थी. बीते कुछ एपिसोड की टीआरपी अच्छी नहीं गई है. लेकिन फैंस का कपिल शर्मा की कॉमेडी को लेकर क्रेज अब तक कम नहीं हुआ है.

आने वाले वीकेंड में जबरिया जोड़ी की स्टारकास्ट परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं. पिछले वीकेंड में कंगना रनौत फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशन को पहुंची थीं.

कंगना संग कपिल शर्मा ने शो में जमकर धमाल मचाया था. अब कपिल शर्मा अगर ब्रेक पर जाते हैं तो देखना ये होगा कि शो की टीआरपी पर क्या असर पड़ेगा. शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं.

कप‍िल शर्मा ने कॉमेडी से ल‍िया ब्रेक? पत्नी ग‍िन्नी संग एयरपोर्ट पर दिखे