27 साल बाद हत्थे चढ़ा खालिस्तानी आतंकी रणजीत सिंह ‘राणा’

कपूरथला : पंजाब में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उसने खालिस्तानी आतंकी रणजीत सिंह ‘राणा’ को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले 27 साल से फरार था। पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर जिले से उसे गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि वह पिछले एक साल से जालंधर के एक गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी की ड्यूटी कर रहा था। सोमवार को वह अपने गांव नूरपुर जट्टां में किसी शादी समारोह में शरीक होने पहुंचा था, जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
रणजीत सिंह को कपूरथला पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह खालिस्तान समर्थक द भिंडरावाले टाइगर्स फोर्स का सदस्य था और पिछले 27 साल से फरार था। वह हत्या, टाडा और असलहा एक्ट के मामले में वांछित था।
इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि उसके बारे में बहुत से लोगों का मानना था कि वह मर चुका है। यहां तक कि उसके गांव के लोग भी उसे मरा हुआ समझ रहे थे। लेकिन वह सभी की आंखों में धूल झोंकते हुए पिछले 27 सालों से छिपकर रह रहा था। पुलिस को जैसे ही नूरपुर जट्टां गांव में उसके पहुंचने की भनक मिली, उसने वहां दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।