कर्नाटक चुनाव:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र, कहा-यह कर्नाटक के लोगों की मन की बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। करेंगे। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इस मौके पर राहुल ने कहा- पीएम मोदी लोगों को अपने ‘मन की बात’ कहते हैं, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र कर्नाटक के लोगों के मन की बात को शामिल किए हुए है। ये ऐसा घोषणा पत्र नहीं है जिसे बंद कमरे में 3-4 लोगों ने बनाया हो। इसे हर जिले और हर समुदाय के पास जाकर तैयार किया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बताया कि राज्य में विभिन्न क्षेत्र के लोगों से वृहद चर्चा और जनता के हितों एवं अपेक्षाओं के अनुरूप घोषणापत्र तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह जनता का घोषणापत्र है और पहला ऐसा मौका है, जब घोषणापत्र में प्रत्येक जिलों के संपूर्ण विकास को लेकर जिलेवार इसका ध्यान रखा गया है। राज्य स्तरीय घोषणा-पत्र जारी होने के अगले दिन यानी 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवार घोषणा-पत्र जारी करेगी। इसमें बंगलुरु, बेलगांव, गुलबर्गा और मैसूर के लिए पार्टी का अलग-अलग एजेंडा होगा।