राहुल गांधी ने कहा- बोलते बहुत हैं पीएम मोदी लेकिन कथनी-करनी में अंतर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर भी एक जंग लड़ रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर कुछ सवाल दागे हैं।
उन्होंने नरेंद्र मोदी से कहा कि मोदी जी आप बातें बहुत करते हैं लेकिन समस्या यह है कि आपकी कथनी करनी में बड़ा फर्क है। आपके शब्द आपके कामों से मेल नहीं खाते हैं। यहां हमारा सवाल आपके कर्नाटक के उम्मीदवारों के चयन को लेकर है। राहुल ने #AnswerMaadiModi कर एक हैशटैग भी चलाया है। उन्होंने कर्नाटक में उम्मीदवारों के सलेक्शन पर सवाल उठाया है और कहा है कि ये “कर्नाटक के मोस्ट वांटेड” हैं।

उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें उन्होंने मोदी जी से कुछ सवाल भी किए हैं। वीडियो में पहले उन्होंने पीएम मोदी से 8 रेड्डी बंधुओं पर पांच मिनट बोलने की गुजारिश की है। उसके बाद दूसरा सीन आता है जिसमें बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा पर सवाल किए हैं।

उन्होंने कहा कि आपके सीएम कैंडिडेट येदियुरप्पा पर 23 मामले दर्ज हैं जिसमें भ्रष्टाचार, चीटिंग और फॉर्जरी के मामले प्रमुख हैं। उन्होंने पूछा है कि मोदी जी आप अपने उन 11 नेताओं के बारे में कब बोलेंगे जिनपर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज है।

इनमें श्रीमालू, बेल्लारी से कैंडिडेट सोमशेखर रेड्डी (जी जनार्दन रेड्डी के भाई)इनपर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, टी एच सुरेश बाबू पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये कंपली से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं कट्टा सुब्रमण्यम नायडु शिवाजी नगर बैंगलोर से चुनावी मैदान में हैं उनपर भी कई मामले दर्ज है।