बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान खान
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान इन दिनों जोर-शोर से अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रमोशन कर रहे हैं. 25 मई को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे अब तक 12.5 मिलियन यू-ट्यूब हिट्स मिल चुके हैं. 51 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बचपन की एक तस्वीर साझा की है, इसमें वे छोटे भाई सोहेल खान के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो के बारे में सलमान ने लिखा, “बंधू @sohailkhanofficial और कैप्टन का भाईहुड.” बता दें, सलमान ने यह फोटो फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के नए गाने नाच मेरी जान.. के प्रमोशन के लिए साझा की है