PF का अल्फान्यूमैरिक नंबर बताता है आपकी कुंडली, जानें डिटेल्स

कर्मचारी प्रॉविडेंट फंड (PF) को सभी जातने हैं और ज्यादातर अब इसे ऑनलाइन भी चेक करने लगे हैं। पीएफ के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट पर जाकर पासबुक और डिटेल्स देख सकते हैं। लेकिन क्या आपने अपने प्रॉविडेंट फंड अकाउंट नंबर पर ध्यान दिया है। क्या आपको पता है कि पूरे पीएफ अकाउंट नंबर में क्या-क्या होता है और इन छोटी शॉर्ट टर्म्स का क्या मतलब है।
पीएफ अकाउंट नंबर
पीएफ अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर कहा जाता है। इसमें मौजूद इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों का ही मतलब होता है। इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, एस्टेबिलिशमेंट और PF मेंबर कोड शो होता है। इसे एक सैंपल PF अकाउंट नंबर से जानने की कोशिश करते हैं।
सैंपल PF अकाउंट नंबर MH BAN 0057885 000 0000691 है।
— MH यानी महाराष्ट्र राज्य
— BAN यानी बांद्रा का रीजनल ऑफिस
— 0057885, ये डिजिट कंपनी की एस्टेबिलिशमेंट आईडी है
— अगले तीन डिजिट एस्टेबिलिशमेंट एक्सटेंशन आईडी होंगे। अगर ये डिजिट 000 हैं तो मतलब एक्सटेंशन नहीं मिला है।
— अब अगले 7 डिजिट यानी 0000691 मेंबर या इंप्लॉई आईडी हैं।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) क्या होता है?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN से इम्लॉक्याई का अलग-अलग PF फंड एक ही जगह पर देखा जा सकता है।