लेडी होमगार्ड 3 महीने पहले बनी मां, इलेक्शन ड्यूटी में पहुंच गई बेटी को लेकर

वडोदरा. वडोदरा की रहने वाली मायाबहन होमगार्ड कर्मी हैं। मायाबेन ने तीन महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया है। वह मेटरनिटी लीव पर थीं। तीन दिन पहले होमगार्ड दफ्तर से चुनावी ड्यूटी को लेकर फोन आया कि क्या आप चुनाव में ड्यूटी करने आ सकती हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के आदेश पर वो पहले तो हिचकिचाईं, लेकिन ड्यूटी तो आखिर ड्यूटी है। माया बहन ने छुट्टी के बावजूद हां कर दी।
बच्ची के साथ ही ड्यूटी पर पहुंच गईं
बुधवार को वह अपनी तीन महीने के बेटी काव्या को लेकर मुख्यालय पहुंचीं। यहां साथी कर्मियों ने बेटी को गोद में उठा लिया। गुरुवार को वोटिंग के दिन माया, काव्या को लेकर ड्यूटी करेंगी।