फसल ऋण माफी योजना में आवेदन की अंतिम तिथि आज

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऐसे ऋणी कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीकृत बैंक के रूपये 2 लाख तक के चालू/कालातीत ऋणी खातों में बकाया राशि थी एवं तत्सयम आवेदन नही कर सके थे। उन कृषकों के ऋण माफी हेतु गुलाबी आवेदन पत्र (पिंक-1) जनपद पंचायत कार्यालयो में 31 जनवरी 2020 तक प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे जिले के किसानो से अनुरोध किया है कि वे 31 जनवरी 2020 तक जनपद पंचायत कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड, धारित भूमि खाते की ऋण पुस्तिका, बैंक फसल ऋण खाते की छायाप्रति, मोबाइल नंबर के साथ पिंक-1 आवेदन आवश्यक रूप से जमा करावे।