Kia Seltos भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

नई दिल्ली : बेसब्री से इंतजार की जा रही Kia Seltos SUV आखिरकार भारत में 22 अगस्त, 2019 को लॉन्च होने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया है। बता दें, Kia Seltos ऑटो एक्सपो 2018 में पेश हुई SP2i कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है और यह भारत में Hyundai Creta, Tata Harrier और हाल ही में लॉन्च हुई MG Hector को कड़ी टक्कर देगी।
अपकमिंग Kia Seltos दो ट्रिम लाइन विकल्प – स्टैंडर्ड और GT लाइन में उपलब्ध होगी और यह BS6 अनुरूप इंजन के साथ आएगी। कंपनी इसमें एक 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन देगी। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इसके अलावा CVT और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन पेट्रोल मॉडल्स में शामिल हो सकता है। दूसरी ओर, डीजल ट्रिम में 6-स्पीड मैनुअल या एक 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।
Kia Seltos में ब्रांड की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल के साथ क्रोम की सराउंडिंग दी गई है। इसके अलावा यहां L-शेप्ड LED हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। इस एसयूवी में एक मस्कुलर बम्पर के साथ LED DRLs दिया गया है जो क्रोम बेजेल्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एक चौड़ा सेंट्रल एयरडैम और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। टॉप-एंड मॉडल के तौर पर कार में नए डायमंड कट एलॉय व्हील्स के सात शार्क-फिन एंटेना और सिल्वर रूफ रेल्स मिलता है। रियर फीचर्स में कंपनी ने शार्प-लुक वाले LED टेललैंप्स और एक चौड़ा रियर बम्पर दिया है।
फीचर्स की बात करें Seltos कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी, जिसे Kia UVO कह रही है और इसमें सेगमेंट का पहला 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह एसयूवी Bose के 8-स्पीकर वाले साउंड सिस्टम के साथ आएगी और इसमें 360-डिग्री सराउंड कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 7-इंच की कलर TFT यूनिट दी जाएगी। UVO के जरिए फोन से कार के इग्निशन और AC कंट्रोल जैसी कई चीजें कर सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESC, HAC, VSM और एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील (AHSS) दिया गया है। भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 11 से 18 लाख रुपये के बीच मानी जा रही है।