IND vs WI 2nd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें दूसरा वनडे

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (2nd ODI) का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतकों ने गुवाहाटी वनडे में वेस्टइंडीज के 323 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
गुवाहाटी में विराट और रोहित ने भारत को 47 गेंद बाकी रहते जीत दिलाकर वेस्टइंडीज का रहा सहा मनोबल भी तोड़ दिया. टॉप तीन बल्लेबाज तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर को भी आजमाए जाने की जरूरत है. इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारत 17 वनडे मैच खेलेगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज से अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
मैच से जुड़ी जानकारी-
India vs West Indies के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?
यह मैच आज यानी बुधवार (24 अक्टूबर) को खेला जाएगा.
India vs West Indies के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs West Indies के बीच दूसरा वनडे किस समय शुरू होगा?
यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. टॉस 1:00 बजे किया जाएगा.
कौन सा टीवी चैनल India vs West Indies के बीच दूसरे वनडे का प्रसारण करेगा?
मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.
India vs West Indies के बीच दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, उमेश यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, कीरोन पॉवेल, एश्ले नर्स, रोवमैन पॉवेल, कीमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस, सुनील अंबरीश, अलजारी जोसेफ, कीमो पॉल.