मॉरिशस में सीएम योगी के सामने हुआ तिरंगे का अपमान

मॉरिशस के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भारत के राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है. सीएम योगी अप्रवासी घाट का दौरा करते हुए आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. सीएम जिस जगह पर बैठकर हस्ताक्षर कर रहे थे. उस टेबल पर भारत का झंडा उल्टा लगा हुआ था.
इसका फोटो सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया. इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई.

हालांकि बाद में सीएम योगी ने इस फोटो को डिलीट कर दिया है. इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि मॉरीशस का झंडा सीधा लगा हुआ था, जबकि भारत का झंडा उल्टा लगा हुआ था.

खबर है कि वहां के अधिकारियों की तरफ से ये भूल हो गई. लेकन सीएम योगी और अधिकारियों की उपस्थिति के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. इस बात पर लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. लोगों ने तस्वीर को उल्टा कर ट्वीट करना शुरु कर दिया. इसके पीछे लॉजिक दिया गया कि तिरंगे को सीधा करने के लिए फोटो को उल्टा किया गया है.