मदरसों में भी हो जन गण मन और वंदे मातरम, मंत्री विजय शाह ने सीएम से की मांग

स्कूल चले हम अभियान में उठाई मांग
भोपाल, 18 जून। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मांग की है कि मध्य प्रदेश में मदरसे हो या निजी और सरकारी स्कूल, सभी में जन गण मन और वंदे मातरम का गायन किया जाना चाहिए। सभी जगह तिरंगा भी फहराया जाए।
राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल में स्कूल चले हम अभियान के राज्यस्तरीय आयोजन में शाह ने सीएम मोहन यादव के सामने यह मांग उठाई।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में स्कूल चले हम अभियान 2024 का दीपक प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । शा. सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रों का अवलोकन किया।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शाला में नव प्रवेशी विद्यार्थियों को दुलार कर व भेंट प्रदान कर उनका स्वागत किया । डॉक्टर यादव ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया।कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर , भोपाल मेयर मालती राय, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।