माहिरा को लेटर ना देने पर भड़कीं एक्ट्रेस की मां, असीम को बताया खुदगर्ज

बिग बॉस 13 में एंटरटेनमेंट का ओवरडोज देखने को मिल रहा है. हर जगह बिग बॉस के ही चर्चे हो रहे हैं. मेकर्स शो को हिट बनाने और लाइमलाइट में रखने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई मजेदार टास्क दे रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी का दावेदार बनने के लिए पोस्ट ऑफिस टास्क दिया.
इस टास्क में सभी घरवालों के घर से लेटर आए थे. दूसरे कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी टास्क में अपनी दावेदारी बनाने के लिए या तो लेटर को नष्ट करना था या फिर अपने दावेदारी का सेक्रिफाइज करके कंटेस्टेंट्स के घर से आया लेटर देना था. सबसे आखिरी लेटर माहिरा शर्मा का आया था. माहिरा का लेटर असीम रियाज को मिला था. लेकिन असीम ने लेटर माहिरा को ना देकर उसे नष्ट कर दिया और कैप्टेंसी में अपनी दावेदारी पक्की कर ली.
असीम के माहिरा को लेटर ना देने पर माहिरा की मां ने असीम को खरी खोटी सुनाई है. माहिरा की मां ने कहा- पोस्ट ऑफिस टास्क में असीम की खुदगर्ज हरकत से मैं काफी दुखी हूं. हर साल बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को ऐसे टास्क देते हैं, जिनमें या तो फैमिली मेंबर्स घर में आते हैं या फिर उनके लेटर्स.
माहिरा की मां ने आगे कहा- मैं ये गर्व के साथ कह सकती हूं कि माहिरा घर में यूं तो सबसे छोटी है, लेकिन जब बात फैमिली और इमोशन्स की आती है तो वो सबसे ज्यादा सेंसिबल है. माहिरा ने अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी ऐसे लड़के के लिए छोड़ दी, जिसने कभी उससे ठीक से बात भी नहीं की वो बस उसकी बुराईयां करता है.
बता दें कि असीम से पहले माहिरा की मां ने शेफाली जरीवाला को माहिरा को टारगेट करने पर लताड़ा था. इसके अलावा माहिरा के होंठों का मजाक उड़ाने पर माहिरा की मां ने हिंदुस्तानी भाऊ की भी क्लास लगाई थी. वहीं, शो में पारस वापसी करने वाले हैं. दर्शकों को अब सिद्धार्थ शुक्ला के घर में एंट्री करने का इंतजार है.