नागपुर में बीफ ले जाने के शक पर भीड़ ने की पिटाई, चार लोग पुलिस हिरासत में
महाराष्ट्र में कथित रूप से गौमांस लेकर जाने पर भीड़ द्वारा पिटाई का एक और मामला सामने आया है। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक नागपुर के भरसिंगी इलाके में यह वारदात हुई है। एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस वारदात का वीडियो शेयर किया है। इसके मुताबिक वारदात बीते बुधवार (12 जुलाई) की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीट सैम्पल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। बता दें यह पहली बार नहीं है जब किसी शख्स के पास गौमांस होने के शक या अफवाह पर उसके साथ मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया गया हो।
गाय का मांस या गाय की तस्करी करने की अफवाह पर भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने के कई मामले लगातार सामने आए हैं। वहीं बीते महीने ईद से कुछ दिन पहले ही 15 साल के जुनैद की भी ऐसे ही एक भीड़ ने बल्लभगढ़ में पीटकर हत्या कर दी थी। जुनैद अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ दिल्ली से ईद की खरीदारी कर वापिस अपने घर लौट रहा था। विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था। वहीं जुनैद के बड़े भाई के मुताबिक भीड़ ने उन्हें बीफ खाने वाला बताकर उनसे मारपीट की थी जिसमें जुनैद की मौत हो गई।