मंदसौर फायरिंग: कांग्रेस सरकार फिर कराएगी उच्चस्तरीय जांच, किसी को नहीं क्लिन चिट

मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवराज सरकार के दौरान किसानों के ऊपर चलाई गई गोली में छह की मौत के बाद जो बवाल हुआ था उस पर अब प्रदेश कांग्रेस सरकार के सुर बदल गए हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन मंदसौर की घटना की फिर से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है।
बाला बच्चन ने कहा- “मंदसौर में किसानों के ऊपर की गई फायरिंग की घटना का विश्लेषण कर रहे हैं। अगर हम इससे संतुष्ट नहीं होते हैं तो हम एक अन्य उच्च स्तरीय जांच कराएंगे। इसमें जो भी गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में किसी को भी क्लिन चिट नहीं दी गई है।”
गौरतलब है कि मंदसौर के पिपलिया मंडी थाना में 6 जून 2017 को हिंसक भीड़ पर पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी।
वहीं, मंदसौर गोलीकांड के बाद कांग्रेस और बीजेपी में उस वक्त काफी बयानबाजी हुई थी। विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि मंदसौर गोलीकांड पर निर्दोष किसानों पर फायरिंग के आदेश दिए थे। ऐसे में बाला बच्चन के इस नए बयान के बाद उनकी सरकार पर मंदसौर कांड को लेकर सवाल उठ रहे हैं।