MP से मनमोहन के बड़े वार, ‘राफेल-नोटबंदी घोटाला, इस दाल में काला ही काला’

मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उतर गए हैं. पूर्व पीएम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला.
मनमोहन सिंह ने नोटबंदी, राफेल डील और किसानों के मुद्दे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नोटबंदी सबसे बड़ा फेलियर था, इस सरकार ने अपने कार्यकाल में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.
‘नोटबंदी बड़ा घोटाला’
उन्होंने कहा कि जिन दावों को लेकर नोटबंदी का फैसला किया गया था, उसका कोई टारगेट पूरा नहीं हुआ. ना ही काला धन वापस आया है और ना ही आतंकवाद-नक्सलवाद पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि ये एक तरह की सुनियोजित लूट थी.
‘इस दाल में काला ही काला’
पूर्व प्रधानमंत्री बोले कि राफेल मामला एक बड़ा घोटाला है इस दाल में काला ही काला है. इसकी जांच के लिए जेपीसी बनाई जानी चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां देने का फैसला किया था, लेकिन वो पूरा नहीं हो सका.
‘नहीं आए 15 लाख’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हर खाते में 15 लाख रुपए आएंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों की समस्या बहुत ज्यादा है. राज्य सरकार ने किसानों की समस्या पूरा करने में नाकाम रही है. राज्य में व्यापम जैसा महाघोटाला हुआ.