भोपाल में मंत्री ,विधायकों के आवास बनाने 29 हजार पेड़ काटने की योजना सरकार ने टाली

भोपाल 17 जून।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तुलसी नगर और शिवाजी नगर में 29000 हरे भरे पेड़ों को काट काटकर मंत्रियों और विधायकों के लिए करोड़ों के बंगले बनाने की योजना फिलहाल सरकार ने टाल दी है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि अब शिवाजी नगर और तुलसी नगर में हरे भरे पेड़ नहीं काटे जाएंगे । मंत्रियों और विधायको के लिए बंगले बनाने नए वैकल्पिक स्थान का चयन किया जाएगा।