दिसंबर 2019 में मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI 52.7 पर, अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी के मिले संकेत

नई दिल्‍ली : दिसंबर 2019 में अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी के संकेत देखने को मिला है। जुलाई 2019 के बाद से दिसंबर 2019 में नए ऑर्डर्स में काफी तेजी से बढ़ोत्‍तरी देखने को मिली। एक मासिक सर्वे के अनुसार, कंपनियों के उत्‍पादन में बढ़ोत्‍तरी हुई है साथ ही रोजगार गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है। IHS Markit India Manufacturing PMI दिसंबर 2019 में 52.7 के स्‍तर पर रहा जो नवंबर 2019 में 51.2 था। 10 महीने में यह सबसे मजबूत वृद्धि है।

इस सर्वे के अनुसार, दिसंबर 2019 में परिचालन परिस्थितियों में सुधार के साथ ही कंपनियां 2020 के सालाना परिदृश्‍य को लेकर सतर्क रहीं और इसका असर रोजगारों के सृजन और निवेश पर भी देखा जा सकता है।

आईएचएस मार्किट की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्‍ट पॉलियामा डी लीमा ने कहा, ‘मांग बढ़ने से कंपनियों को लाभ हुआ है। इस कारण कंपनियों ने मई के बाद अपने उत्‍पादन में सबसे अधिक इजाफा किया है। इसके अलावा, नई खरीदारियों और रोजगार सृजन में भी दिसंबर 2019 के दौरान तेजी दर्ज की गई।’

इस सर्वे के अनुसार, नए कामकाजी आर्डर्स में सुधार देखा गया। मैन्‍युफैक्‍चरिंग पीएमआई में यह बढ़ोत्‍तरी जुलाई 2019 के बाद सबसे तेज गति से हुई है। इसके अलावा, विदेशी मांगों से भी कुल बिक्री में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। सर्वे में कहा गया है कि नए निर्यात ऑर्डर्स में लगातार 26वें महीने विस्‍तार देखा गया।

दिसंबर 2019 लगातार 29वां ऐसा महीना रहा जब मैन्‍युफैक्‍चरिंग पीएमआई 50 के ऊपर रहा है। पीएमआई के नजरिये से देखें तो 50 से ऊपर का अंक विस्‍तार को दर्शाता है वहीं 50 के नीचे संकुचन को प्रदर्शित करता है।