शेयर बाजार में आई मजबूती,सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

शेयर बाजार मजबूत
मुंबई।
शेयर बाजार एक बार फिर मजबूत हो गया है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला। वहीं निफ्टी 75 अंकों की बढ़त के साथ 23398 के पार हो गया है ।आईटी और रियलिटी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 287 अंकों की बढ़त के साथ 76889 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 77 अंक मजबूत होकर 23400 पर कारोबार करता दीखा।