यूपी : हम बंद चीनी मिलें खोल रहे हैं : योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बिजनौर पहुंचे. यहां नजीबाबाद में सीएम योगी ने 13 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं 10 किसानों को ऋण मोचन प्रमाणपत्र वितरित किया.

इस दौरान सीएम योगी ने किसान सहकारी चीनी मिल, नजीबाबाद में एथेनॉल प्लांट डिस्टलरी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी उपस्थित रहे.

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमारे एजेंडे का केंद्रबिंदु किसान हैं. हमारी सरकार ने प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की सुरक्षा बिना भेदभाव से की है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में प्रति सप्ताह 3 से 4 दंगे होते थे. हमारी 7 माह की सरकार में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ.

सीएम ने कहा कि यूपी सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ किया. 11 लाख गरीबों को यूपी सरकार ने मकान दिए. 20 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए. इस दौरान सीएम ने ऐलान किया कि बिजनौर के विदरकुटी को पर्यटन स्थल बनाएंगे.