लामिछाने ने झटके 6 विकेट, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना नेपाल ने वनडे में रचा इतिहास

नई दिल्ली : नेपाल की टीम ने बुधवार को अमेरिका के खिलाफ खेलते हुए वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी के दम पर नेपाल ने अमेरिका को महज 35 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया। वनडे क्रिकेट में यह किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है।
नेपाल की टीम ने अमेरिका के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाले नेपाल ने अमेरिका की टीम को महज 35 रन पर ऑलआउट कर दिया। अमेरिकी टीम सिर्फ 12 ओवर ही नेपाली टीम के आगे टिक पाई। जेवियर मर्शल ने सबसे ज्यादा 16 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।
इस मैच में संदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अमेरिकी टीम के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। उन्होंने अमेरिकी पारी के 12 में से कुल 6 ओवर डाले और 6 विकेट झटके। इस दौरान संदीप ने 16 रन खर्च किए और आधे से ज्यादा अमेरिकी टीम को वापस भेजा।
अमेरिका की टीम के नाम अब वनडे में सबसे छोटा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जिम्बाब्वे की टीम ने साल 2004 में 35 रन ही बनाए थे, लेकिन उन्होंने कुल 13.5 ओवर बल्लेबाजी की थी। अमेरिका की टीम 12 ओवर में 35 रन पर ऑलआउट हो गई और उसके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। कनाडा की टीम के नाम तीसरा सबसे छोटा वनडे स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका का खिलाफ पूरी टीम साल 2003 में महज 36 रन पर ही सिमट गई थी।