मंत्री तुलसी सिलावट की कार का एक्सीडेंट

 

भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार का भोपाल में तुलसी नगर के नजदीक एक्सीडेंट हो गया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुए हादसे में मंत्री सिलावट को चोट नहीं लगी है। वे दूसरी कार से रवाना हो गए। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कराया है।

तुलसी नगर चौराहे की घटना

सूत्रों ने बताया कि मंत्री सिलावट की कार का एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब वह कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने बंगले से मंत्रालय के लिए रवाना हुए थे। मंत्री सिलावट की कार जब तुलसी नगर चौराहे पर पहुंची, तभी पांच नंबर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मंत्री की कार में ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी।

इससे कार का अगला गेट अंदर की ओर दब गया। जबकि टक्कर मारने वाली कार का बोनट खुल गया। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है।