विधानसभा का मानसून सत्र कल से विधायकों ने पूछे 4287 सवाल, रामनिवास रावत को कार्य मंत्रणा समिति से हटाया कुछ विधायकों की बदलेगी सीट

Vidhansabha: सत्र कल से, विधायकों ने पूछे हैं 4287 सवाल शुरू, रामनिवास रावत को कार्यमंत्रणा समिति से हटाया
भोपाल। प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र शुरू होने के पहले विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सचिवालय ने बीजेपी जॉइन करने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का नाम कार्यमंत्रणा समिति से हटा दिया है।
इस समिति में राम निवास रावत के स्थान पर कांग्रेस के दतिया से विधायक राजेंद्र भारती का नाम जोड़ा गया है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सत्र शुरू होने के पहले रविवार को भोपाल आएं, और विधानसभा पहुंच कर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।
कुछ विधायकों की सीट बदलेगी
विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले सदन के भीतर बैठक व्यवस्था में भी कुछ विधायकों की सीट बदलने का फैसला भी होगा। कांग्रेस ने अध्यक्ष तोमर को पत्र लिखकर रामनिवास रावत को आवंटित सीट लखन घनघोरिया के लिए आवंटित करने की मांग रखी है।
अध्यक्ष इस पर निर्णय लेंगे। इसके चलते रावत की सीट बदलना तय माना जा रहा है। इसी तरह बीजेपी ज्वाइन करने वाली एक अन्य कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सीट भी बदल सकती है। हालांकि कांग्रेस ने अपने पत्र में रावत और सप्रे की सीट बदलने को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया है।
सदन में नहीं दिखेंगे शिवराज,बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी
एक जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। इस बार सदन में 18 जून को इस्तीफा देने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं रहेंगे।
शिवराज की बुदनी के अलावा अमरवाड़ा सीट भी रिक्त घोषित है। अमरवाड़ा में चुनाव के लिए मतदान जुलाई में होने के बाद नए विधायक का निर्वाचन हो जाएगा।