PHOTOS: टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली

टीवी एक्टर मोहित रैना और मौनी रॉय छोटे पर्दे के हॉट कपल्स में से एक हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के ब्रेकअप को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही थीं. पर अब इन तमाम खबरों पर ब्रेक लगाने के लिए कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

ये तस्वीरें दिवाली के मौके की है. इनमें मौनी रॉय टीवी के अपने दूसरे साथियों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं. मोहित अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी में काफी हैंडसम लग रहे हैं. तो वहीं मौनी रॉय हमेशा की तरह खूबसूरती के नए पैमाने तय कर रही हैं.

इन तस्वीरों से साफ है कि दोनों में किसी तरह की कोई खटपट नहीं चल रही है. बता दें कि मोहित टीवी शो ‘देवों के देव….महादेव’ में भगवान शिव के रोल में नजर आते थे. वहीं मौनी उनके साथ आदि शक्ति के किरदार में नजर आई थीं. दोनों सितारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाई.