250 से ज्यादा वाहनों और दुकानों में तोडफ़ोड़, भारी पुलिस बल तैनात
पीरगेट के पास एक धार्मिक स्थल को लेकर दो समुदायों के बीच मंगलवार शाम विवाद हो गया। देर रात तक विवाद उपद्रव में बदल गया। कुछ उपद्रवियों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ के साथ आग लगाना शुरू कर दिया।
ने हालात से निपटने के लिए सख्ती शुरू कर दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद भी जब हालात पूर्णत: काबू में नहीं आए तो रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को मौके पर बुला लिया गया। उपद्रवियों ने पीरगेट, सिंधी मार्केट, पुराना कबाड़ खाना, जुमेराती गेट, सोमवारा, आजाद मार्केट में 250 से ज्यादा वाहनों में तोडफ़ोड़ की। रात 11 बजे तक पुराना शहर छावनी में तब्दील हो चुका था। तोडफ़ोड़ से नाराज लोगों ने महापौर आलोक शर्मा से नाराजगी जताई। समाचार लिखे जाने तक रात 3 बजे गलियोंं में गश्त जारी थी।
अफवाह से बचें : सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि शहर के लोग किसी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करें।
सद्भाव रखें : मुफ्ती रज्जाक
मुफ्ती रज्जाक साहब बोले, भोपाल शहर सांप्रदायिक सदभाव के लिए जाना जाता है। सभी इसे कायम करने में मदद करें। कोई भी आदमी किसी अफवाह में न आए और अमन कायम रखे।
प्रशासन की अपील
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा स्थिति नियंत्रण में है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। देर रात तक डीआईजी, एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर डेरा डाले हुए थे।