चुनाव एक साथ कराने पर MP सरकार करेगी मशविरा, समिति का एलान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव कराने के लिए उच्च स्तरीय समिति का एलान किया है। संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में गठित समिति में पूर्व एवं मौजूदा वरिष्ठ आईएएस अफसर व दो पत्रकार भी सदस्य बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा ही बहुमत हासिल करेगी।

भाजपा संसदीय दल की बैठक से लौटकर मुख्यमंत्री रविवार सुबह पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि चुनाव सुधार के लिए प्रधानमंत्री ने पहल की है, राष्ट्रपति भी अपने अभिभाषण में जिक्र कर चुके हैं। हर समय होने वाले चुनावों के चलते विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिए अब समय आ गया है, जब एक साथ चुनाव कराने पर गंभीरता से विचार किया जाए। इसके लिए मप्र में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

यह समिति जनता और विभिन्न वर्गों से मशविरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी। निकाय, पंचायत और सहकारिता चुनाव एक साथ कराने के लिए समिति सुझाव लेगी। अगले चार महीने में केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। आम सहमति से कोई हल निकाला जाएगा।

कुश्ती लड़ने नहीं गया था

कोलारस-मुंगावली उपचुनाव में भाजपा की हार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हुए सवाल पर वह बोले कि ‘मेरी और सिंधिया की नहीं, यह तो विचारधारा की लड़ाई है, मैं वहां कुश्ती लड़ने नहीं गया था।” हम तो योद्धा हैं जीतने के लिए लड़े थे, लेकिन वहां गेप ज्यादा था। थोड़ी कसर रह गई। उन्होंने कहा कि दोनों जगह भाजपा ने बढ़िया प्रदर्शन किया, पिछली लीड को कम किया है। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार ही बनेगी।

ये हैं समिति सदस्य

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अध्यक्ष, राज्यमंत्री मंत्री लाल सिंह आर्य, भाजपा महामंत्री वीडी शर्मा, तपन भौमिक, एसीएस रजनीश वैश्य, प्रमुख सचिव वीरा राणा, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर व महेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईएएस एमएम उपाध्याय एवं शिवनारायण रूपला।

पूर्वोत्तर में अकल्पनीय सफलता

पूर्वोत्तर में भाजपा को मिली जीत को मुख्यमंत्री ने अकल्पनीय सफलता बताया। वह बोले कि भारतीय राजनीति की यह अद्भुत घटना है। देश के 77 फीसदी इलाके और 68 फीसदी आबादी पर भाजपा का शासन है। 14 राज्यों में पूर्ण बहुमत और पांच राज्यों में सहयोगियों के साथ भाजपा की सरकार चल रही हंै। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व का कमाल है।

गौर-सरताज से हम बात कर लेंगे

पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर, सरताज सिंह एवं वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा के ताजा बयान पर मुख्यमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस संबंध में हुए सवालों पर उन्होंने इतना भर कहा कि हम उनसे बात कर लेंगे।