IND vs NZ: न्यूजीलैंड में महेंद्र सिंह धौनी के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र धौनी इस मैच में टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 31 गेंदों में 39 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास 220 रनों का पीछा करने के लिए काफी नहीं थी।
वेलिंग्टन में इस हार के साथ ही महेंद्र सिंह धौनी एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर गए। दरअसल, भारत ने उन सभी टी-20 मैचों में हार का सामना किया है जिनमें धौनी टॉप स्कोरर रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। ओपनर टिम सेइफर्ट ने आक्रामक अंदाज में 43 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। कॉलिन मुनरो और केन विलियमसन दोनों ने 34-34 रन बनाए। स्कॉट कुगलेजिन ने अंतिम ओवरों में 7 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली, जिसके चलते न्यूजीलैंड 200 के पार पहुंच गया।
जवाब में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (01), शिखर धवन (29) और विजय शंकर (27) रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत (04), दिनेश कार्तिक (05) और हार्दिक पांड्या (04) रन पर आउट हुए। इनमें से कोई भी बेहतर खेल नहीं दिखा पाया। 11 ओवर में 77 पर 6 विकेट के बाद धौनी और क्रुणाल पांड्या भारत की साख बचाने के लिए खेल रहे थे, लेकिन ये दोनों भी लक्ष्य से 80 रन दूर रह गए।
महेंद्र सिंह धौनी ने 39 रन के साथ टी-20 में अपने 1500 रन पूरे किए, लेकिन यह भी एक ऐसा मैच साबित हुआ जिसमें धौनी टॉप स्कोरर रहे और भारत टी-20 हार गया। इससे पहले इन मौकों पर धौनी टॉप स्कोरर रहे और भारत मैच हाराः
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 नाबाद, सिडनी, 2012 (भारत 31 रन से हारा)
इंग्लैंड के खिलाफ 38, मुंबई वानखेड़े, 2012, (भारत 6 विकेट से हारा)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 30, नागपुर, 2016 (भारत 47 रन से हारा)
इंग्लैंड के खिलाफ 36 नाबाद, कानपुर 2017 (भारत 7 विकेट से हारा)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 39, वेलिंग्टन, 2019 (भारत 80 रन से हारा)