इंस्टाग्राम में खुद को बताता था मॉडल, पुलिस को मोबाइल में मिले गर्ल्स के न्यूड PHOTO

भोपाल। सायबर सेल के हत्थे चढ़ा भोपाल वक्फ बोर्ड का 26 वर्षीय कर्मचारी एजाज उर्फ अयान अहमद के जाल में फंसने वाली 11वीं की छात्रा अकेली नहीं थी। उसके अलावा पांच और अन्य छात्राओं के नग्न फोटो आरोपी के मोबाइल फोन में मिले हैं। यह खुलासा आरोपी के जब्त मोबाइल फोन को खंगालने के बाद हुआ। यह फोटो आरोपी ने नाबालिग छात्राओं से वाट्सएप पर मंगवाए थे। एजाज के प्यार में आकर उन्होंने खुद अपनी नग्न सेल्फी खींचकर उसे भेजी थीं।

14-20 साल की लड़कियां थीं टारगेट…

-एजाज के निशाने पर सिर्फ 14 से लेकर 20 साल की छात्राएं होती थी, क्योंकि इस उम्र में छात्राएं जल्द ही बातों में आ जाती हैं। यह खुलासा खुद एजाज ने पुलिस के सामने किया। हालांकि एजाज और उसके दोस्त फाजिल के पकड़े जाने के बाद किसी और ने कोई शिकायत नहीं की है। यही कारण है कि सायबर सेल ने भी इस मामले की जांच 11वीं की छात्रा की शिकायत तक ही सीमित रखी है।

एजाज खुद को दिखाता है अमीर…
-एजाज बी.काम करने के बाद वक्फ बोर्ड में जॉब करता है। उसके पिता आफाक अहमद भी वक्फ बोर्ड में कर्मचारी हैं। एजाज की नौकरी इसी महीने पक्की होने वाली थी। एजाज पूरे समय इंस्टाग्राम, फेसबुक और वाट्सएप पर सक्रिय रहता है।

ऐसे फंसाता था जाल में…

-उसने फोटो किसी मॉडल की तरह दिखने वाले अपलोड किए हैं। इसमें न तो वह अपनी जॉब और न ही परिवार का जिक्र करता है। सिर्फ खुद को खुले दिल और लाइफ को जीने वाला बताता है। वह अक्सर 14 से लेकर 20 साल तक की उम्र की छात्राŸ”ं और युवतियों को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजता है। दोस्ती होने पर पहले तो वह उसके बारे में जानने का प्रयास करता है। छात्राएं और युवती उसके जाल में फंसती तो उनके नग्न फोटो मंगवाता है। विश्वास में आकर लड़कियां उसे सेल्फी भेज देतीं। एजाज ने कबूल किया कि वह अन्य छात्राओं से भी इसी तरह रुपए ऐंठने की तैयारी में था।
10वीं पास फाजिल के पिता करते हैं मजदूरी…

-एजाज ने छात्रा से रुपए ऐंठने के बाद उसके फोटो और मोबाइल फोन नंबर अपने 19 वर्षीय दोस्त फाजिल हसन उर्फ फैजल पिता आरिफ हसन को दे दिए थे। फाजिल ने फेसबुक पर लिखा है – मुझे काम करने की जरूरत नहीं, क्योंकि मेरे पास पिता हैं। उसने छात्रा से 50 हजार रुपए श्यामला हिल्स बुलाकर लिए थे। इन्हीं रुपयों से उसने आई फोन खरीदा था। पुलिस ने फोन और 15 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।