कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप के बयान पर बवाल, राहुल गांधी बोले- देश को सच्‍चाई बताएं प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्‍ली : कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बयान पर सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Former Congress chief Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बताना चाहिए कि उन्‍होंने हाल ही में जापान के ओसाका (Osaka) में हुए जी-20 सम्‍मेलन (G20 Summit) के दौरान अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) के साथ बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे पर क्‍या बात की।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि डोनाल्‍ड ट्रंप ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए कहा था। यदि इस बयान में सच्‍चाई है तो प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के हितों और शिमला समझौते से धोखा किया है। विदेश मंत्रालय द्वारा इसे खारिज किए जाने से बात नहीं बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी को बताना होगा कि आखिर उनके और ट्रंप के बीच बैठक में क्या हुआ था। गौर करने वाली बात यह है कि राहुल गांधी ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही नहीं वरन अमेरिकी राष्ट्रपति को भी टैग किया है।

डोनाल्‍ड ट्रंप के बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री से सदन में बयान देने की मांग की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राज्‍य सभा में कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें डोनाल्‍ड ट्रंप पर यकीन है लेकिन पीएम को सदन में आकर अपना पक्ष साफ करना चाहिए। पीएम के बयान की मांग करते हुए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी किया।

वहीं कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों में कहा कि कश्‍मीर मसले पर हम अपने पूर्व के रुख पर कायम हैं। कश्मीर का मुद्दा द्विपक्षीय मुद्दा है और इससे जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान भारत और पाकिस्तान ही मिलकर करेंगे। हम शिमला, लाहौर समझौते के आधार पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी कश्‍मीर मामले पर मध्‍यस्‍थता के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से नहीं कहा।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा था। ट्रंप ने कहा कि मैं दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ था और हमने इस कश्मीर मसले पर बात की थी। मोदी ने कहा क्या आप मध्यस्थता या मध्यस्थ बनना चाहेंगे। मैंने कहा कहां… तो मोदी ने कहा कि कश्मीर…। ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि मुझे हैरानी है कि यह मसला काफी लंबे समय से चल रहा है। ट्रंप ने कहा कि यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ होना पसंद करूंगा। अगर मैं मदद करने के लिए कुछ कर सकता हूं, तो मुझे बताएं।