एक परिवार के लिए भुलाया गया अंबेडकर का योगदानः मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर इशारों में तीखा हमला बोला।
पीएम ने कहा कि डॉ. अंबेडर का इस राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन उनकी भूमिका को कमतर करने की कोशिश की गई, हालांकि यह कोशिशें असफल रहीं।
पीएम ने आगे कहा कि उनकी भूमिका को मिटाने की कोशिशें असफल रहीं, वो लोगों के दिमाग में अपनी प्रभाव ज्यादा बना सके और वो भी उस परिवार से ज्यादा जिसके लिए ऐसी कोशिशें की गईं।
पीएम ने कहा कि सरकार बाबा साहेब की जिंदगी से जुड़ी जगहों को तीर्थस्थल के रूप में विकसीत करने का काम कर रही है।