तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ शिवसेना का प्रदर्शन, 2 MP हिरासत में

तेल कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ आज शिवसेना ने मुंबई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवसेना के दो सांसद- अरविंद सावंत, अनिल देसाई सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इससे पहले भी बुधवार को बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल की ऊंची कीमतों को लेकर एनडीए में शामिल शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘जो लोग सरकार में हैं वह महंगाई पर बात नहीं करना चाहते और न ही दूसरों को बात करने देना चाहते हैं। ईंधन के दाम आसमान पर पहुंचने का दर्द आम आदमी झेल रहा है। सरकार में बैठे लोग अगर पिछले चार महीनों के दौरान इसके दाम में 20 बार की बढ़ोतरी का समर्थन करते हैं तो यह सही नहीं है।