डॉक्टरों ने ब्रेन से निकाला करीब 2 किलो का ट्यूमर, 7 घंटे तक चली सर्जरी

नई दिल्ली । बीवाईएल नायर चैरिटेबल अस्पताल, मुंबई में डॉक्टरों ने पिछले बुधवार को उत्तर प्रदेश के 31 साल के एक शख्स के ब्रेन से ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। बताया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर था जो ब्रेन में पाया गया है। इस ट्यूमर का वजन 1.873 किलो था।

दऱअसल भदोही जिले के पाली गांव के संतलाल पाल को सूजन, लगातार सिरदर्द और 1 साल से आंखों से दिखना बंद हो गया था। पहले उन्हें वाराणसी और इलाहाबाद के अस्पताल में भर्ती करने से मना करा दिया था और कहा था कि सर्जरी बहुत जोखिम भरी होगी। इसके बाद उन्हें 1 फरवरी को मुंबई के अस्पताल लाया गया।

बीवाईएल नायर चैरिटेबल अस्पताल के न्यूरोसर्जरी के प्रमुख और प्रोफेसर डॉक्टर त्रिमूर्ति का कहना है कि जब मरीज को यहां लाया गया तो ऐसा लगता था कि उसके दो सिर बने हुए हैं, यही नहीं जिस समय उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया उस समय मरीज को बिल्कुल नहीं दिखता था। सर्जन की मानें तो यह ट्यूमर 30X30X 20 सेमी था जो अब तक का सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर है।

सीटी और एमआरआई के जरिए केस की जांच की गई। यही नहीं एंजियोग्राफी भी की गई। 14 फरवरी को 7 घंटे चली सर्जरी के दौरान इस ट्यूमर को निकाला गया। ये अपने तरह का अलग ही केस था जिससे सफलतापूर्वक ऑपरेट किया गया है।