अविश्वास प्रस्तावः आज आर-पार, विपक्ष के तेवर तीखे, ताकत जुटाने में लगी सरकार

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई होगी। संख्या बल में भारी सरकार ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाकर विपक्ष की मुहिम को ध्वस्त करने की कोशिश में है, वहीं विपक्ष असंतुष्ट दलों का साथ लेकर सरकार को हराने के लिए कमर कस चुका है। यह लड़ाई इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों यहां के आंकड़ों और मुद्दों को लेकर मिशन-2019 पर निकलेंगे।
अविश्वास प्रस्ताव पर समर्थन जुटाने में विपक्ष से ज्यादा तैयारी सरकार में दिखी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अलग-अलग बैठकें कर रणनीति तय की।
जीत तय होने के बावजूद सरकार इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित है कि एनडीए में कोई फूट न दिखे। इसीलिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की गई और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं के साथ भी चर्चा हुई। भाजपा के अपने सांसद भी पूरी क्षमता में सदन में रहें यह भी सुनिश्चित किया गया।
भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त
भाजपा जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। उसने अपने सभी सांसदों के साथ एनडीए के सदस्यों को भी चाक चौबंद कर लिया है। पार्टी अपने राज्यवार सचेतकों के जरिए हर सांसद के संपर्क में है।
शिवसेना का पेंच
शिवसेना के सांसदों ने गुरुवार को यह कह कर सरकार की धड़कनें बढ़ा दीं कि वह सदन में बहस के दौरान ही अपना रुख साफ सकेंगे। इसके बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने शिवसेना को मनाया और अब वह अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगी। हालांकि बहस के दौरान वह सरकार पर सवाल जरूर खड़े करेगी।
गैर एनडीए-गैर यूपीए दलों पर नजर
भाजपा नेतृत्व ने सरकार और कांग्रेस से समान दूरी रखने वाले अन्नाद्रमुक, बीजद, टीआरएस जैसे दलों से भी बात की है। सूत्रों के अनुसार यह दल विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का साथ नहीं देंगे। हालांकि सरकार का समर्थन करने को भी यह दल तैयार नहीं हैं।
विपक्ष आक्रामक
बहस के दौरान विपक्ष सरकार पर जमकर प्रहार करेगा। उसकी नीतियों व देश के हालात पर वह सरकार पर सवाल खड़े करेगा। महंगाई, आंतरिक सुरक्षा, दलित व महिलाओं पर अत्याचार, भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं, केंद्र राज्य संबधों, राज्यों में सरकारों के गठन, पड़ोसी देशों से रिश्ते जैसे मुद्दों पर विपक्ष के तीखे तीर सरकार को घायल करेंगे।
समीकरण
सदन में कुल संख्या 533
बहुमत का आंकड़ा 267
एनडीए 315
यूपीए व अन्य 147
पत्ते नहीं खोले 71