निगम, मंडल प्राधिकरण, परिषदों मैं अध्यक्ष के पद से अफसरो को हटाया अब मंत्री होंगे प्रभारी

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के निगम, मंडल प्राधिकरण, परिषद और समितियों में राजनीतिक अध्यक्षों को हटाने के बाद प्रभारी बनाए गए अपर मुख्य सचिव और अन्य अफसरों को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। अब उनके स्थान पर विभाग के मंत्री यहां प्रभारी रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।