कंप्यूटर बाबा के हाथ में शिवराज का रिमोट, फिर सरकार आई तो मंत्रिमंडल में दिखेंगे बाबा’

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बार फिर कंप्यूटर बाबा को मंत्री का दर्जा देने के शिवराज सिंह के फैसले पर तंज कसा है। अजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सिंह का रिमोट कंप्यूटर बाबा के हाथ में है इसीलिए उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है।
अजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कम भरोसा करती है और बाबाओं पर ज्यादा भरोसा करती है। कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले वे नर्मदा घोटाला यात्रा निकालने वाले थे। अब पता चला है कि वे नर्मदा यात्रा पर निकलकर अवैध उत्खनन वाली जगहों का पता लगाने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम शिवराज सिंह को पहले से ही पता है कि अवैध उत्खनन कहां होता है।
इसके साथ ही उन्होंने कंप्यूटर बाबा और भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगली बार बीजेपी सरकार आनी नहीं है, लेकिन आ जाती तोपूरे मंत्रिमंडल में बाबा ही दिखाई देते। उन्होंने कहा कि अभी तो रेस्ट हाउस में ही हवन कार्य हुआ है, अगर वल्लभ भवन में नये राज्य मंत्री को कक्ष आवंटित हो गया तो वहां भी हवन शुरू हो सकता है।