कुर्दों के कब्‍जे वाले सभी विवादित तेल क्षेत्रों पर इराकी सुरक्षा बलों का नियंत्रण

उत्‍तरी इराक में कुर्द अलगाववादियों ने सभी विवादित तेल क्षेत्रों को इराकी सेना के हवाले कर दिया। इससे पहले सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों ने तेल समृद्ध शहर किरकुक पर नियंत्रण स्‍थापित करने का दावा किया था।

इसके बाद अगले दिन उन्‍होंने बेहद तेजी और बड़े पैमाने पर अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन सभी तेल उत्‍पादन केंद्रों पर आधिपत्‍य जमा लिया, जिन पर पिछले तीन सालों से कुर्द अलगाववादियों ने कब्‍जा जमाया था और जो स्वयात्तशासी कुर्द सरकार की वित्तीय स्थिति के लिए महत्‍वपूर्ण बन गया था।

आपको बता दें कि पिछले महीने जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद कुर्दों ने इन क्षेत्रों को स्वतंत्र घोषित कर दिया था, जिसके बाद से ही वहां तनाव व्‍याप्‍त था। फिलहाल कुर्दों के पीछे हटने से इराकी सुरक्षा बलों का अभियान थम गया है।

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के अनुसार, 2014 में आइएस द्वारा इराकी सुरक्षा बलों पर एक हमले के बाद कुर्दों ने अपने क्षेत्र से सटे विवादित इलाकों पर कब्‍जा जमा लिया था। ये सभी इलाके 25 सितंबर को हुए जनमत संग्रह में शामिल किए गए थे, जिसमें बहुमत से स्‍वतंत्रता के लिए वोट मिले। मगर जनमत संग्रह के इस नतीजे से ना सिर्फ इराकी सरकार और अमेरिका ही बल्कि पड़ोसी देश तुर्की व ईरान भी नाराज हो गए थे जिनके यहां बड़ी संख्‍या में कुर्दों की आबादी है।

इराकी सेना को विवादित क्षेत्रों पर नियंत्रण स्‍थापित करने में एक समझौते से मदद मिली, जिसके तहत कुर्दों का एक धड़ा शांतिपूर्ण तरीेके से पीछे हटने को राजी हो गया।