आज गिरफ्तार होंगे नवाज शरीफ, पत्नी के साथ ये इमोशनल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज आज लंदन से पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज और मरियम शाम 6:15 बजे लाहौर के अलामा इकबाल अंतरार्ष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और उन्हें वहीं गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें हैलिकॉप्टर से इस्लामाबाद लाया जाएगा और रावलपिंडी सेंट्रल जेल में बंद किया जाएगा।
नवाज और मरियम के पाकिस्तान पहुंचने से पहले उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में नवाज के साथ उनकी बेटी और उनकी बीमार पत्नी नजर आ रही हैं। इनकी ये फोटो पाकिस्तान के ही एक पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। नवाज की ये तस्वीर काफी इमोशनल है।
फोटो में दिख रहा है कि नवाज ने अपनी पत्नी के सिर पर बड़े प्यार से हाथ रखा हुआ है और उनके पीछ मरियम खड़ी हैं। मरियम इस फोटों में रोती हुईं साफ नजर आ रही हैं। पाकिस्तानी पत्रकार ने फोटो ट्वीट करते वक्त बेहद इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा है ‘पाकिस्तान के स्थापना के पिछले सौ सालों में ये सबसे भावनात्मक तस्वीर है जो लोगों आने वाले कई सालों तक लोगों के ज़हन में रहेगी।’
बता दें कि नवाज की पत्नी कुलसुम लता को गले का कैंसर है और वह लंदन के अस्पताल में भर्ती हैं। नवाज इसी हालत में अपनी पत्नी को छोड़कर पाकिस्तान से लौट रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पनामा पेपर लीक मामले में 10 साल की और उनकी बेटी मरियम को सात साल की सजा सुनाई है। जबकि मरियम के पति को एक साल जेल की सजा सुनाई गई है।