कितने अमीर हैं गरीब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान?

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई हुई है और तमाम देशों-संस्थाओं की आर्थिक मदद के बावजूद भी संकट से निकल नहीं पा रही है. पाकिस्तान का खजाना भी बिल्कुल खाली हो चुका है लेकिन देश के राजनेताओं के पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है.
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल एसेंबली के 342 सदस्यों में से करीब 10 राजनेता अरबपति हैं. मंगलवार को चुनाव आयोग ने 2018-19 के लिए नेशनल एसेंबली के सदस्यों की आर्थिक स्थिति की जानकारी सार्वजनिक की.
इन 10 अरबपति सदस्यों में से पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के ही चार नेता हैं जबकि दो नेता इसकी सहयोगी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कुऐद) से हैं. इसके अलावा, पीएमएल-एन पार्टी से दो नेता और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और अवामी नैशन पार्टी के एक-एक नेता भी अरबपतियों की इस लिस्ट में शामिल हैं.
पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान के पास कुल 10.8 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. इसके अलावा उनका बानी गाला में एक आवास है जिसे उपहार के तौर पर दिखाया गया है. इमरान खान के पास 50,000 रु कीमत की चार बकरियां और 150 एकड़ कृषि योग्य जमीन भी है.
2015-16 वित्तीय वर्ष में 1.1 करोड़ रुपए का खर्च उनके आवास में अतिरिक्त निर्माण-कार्य में किया गया.
दस्तावेजों के मुताबिक, पीएम इमरान खान का 6 नहरों और बनी गाला में 50 लाख की जमीन पर स्वामित्व है. पीएम इमरान खान का शेखूपुरा में भी एक घर है जो उन्हें पैतृक संपत्ति में मिला है. इसके अलावा, पैतृक संपत्ति से उनकी भख्खर में 2609 कैनल जमीन और 8 एकड़ की चार अलग-अलग जगहों पर जमीनें हैं.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने चार विदेशी मुद्रा बैंक अकाउंट में भी निवेश किया है. पाउंड अकाउंट में 2067 पाउंड, डॉलर अकाउंट में $329,060, जबकि एक अन्य अकाउंट में $1,470 हैं लेकिन यूरो अकाउंट में पैसे नहीं हैं.
इमरान खान ने ग्रैंड हयात टावर में एक फ्लैट के लिए भी 1.10 करोड़ रुपए का एडवांस भुगतान किया है.
हालांकि, इमरान खान के पास कोई निजी कार नहीं है लेकिन 2.4 करोड़ कैश है. दो राष्ट्रीय बैंकों में उनकी 90 लाख की धनराशि जमा है.
पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी सबसे अमीर राजनेता हैं जिनकी कुल संपत्ति 1.54 अरब रुपए की है. उनकी अधिकतर संपत्तियां विदेश में हैं.
उनके पास दो दर्जन चल और अचल संपत्तियां हैं. उन्होंने अपनी मां के द्वारा सौंपी गई चार कंपनियों को 1.24 अरब रुपए का कर्ज दिया है. भुट्टो-जरदारी की दुबई में भी दो विला हैं.
बिलावल ने ज्वैलरी के 10 सेट और सात कीमती घड़ियों के बारे में भी घोषणा की है लेकिन इनकी कीमत का जिक्र नहीं किया है.
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में अरबपतियों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त है. पीएमएल-एन पार्टी से बहवालनगर से नैशनल एसेंबली के सदस्य इशान बाजवा की कुल संपत्ति की कीमत 3 अरब से भी ज्यादा है. हालांकि, इसमें यूएई में उनकी देनदारी 1.18 अरब शामिल नहीं की गई है. यूएई में उनकी 5.6 करोड़ दिरहम की बिजनेस पूंजी लगी हुई है. वहां उनके 9 घर और एक बिल्डिंग भी है. उनके पास 24.90 करोड़ कीमत की कृषि योग्य जमीन है. उनके पास 9.2 करोड़ की व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियां भी हैं.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास 66 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. जरदारी के पास 1 करोड़ रुपए कीमत के जानवर और 1.66 करोड़ रुपए के हथियार हैं.
NA-28 (पेशावर) से पीटीआई सांसद अरबाब अमीर अयूब के पास भी 2.56 अरब रुपए की संपत्ति है. वह 2.41 अरब रुपए के प्लॉट और पॉल्ट्री फर्म समेत 28 संपत्तियों के मालिक हैं. उनके सात बैंक अकाउंट खातों में 1.24 करोड़ रुपए जमा हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन के बेटे सालिक हुसैन भी अरबपतियों की सूची में शुमार हैं. उनकी कुल संपत्ति की कीमत 1.60 अरब रुपए हैं. उनके कई औद्योगिक घरानों में लाखों शेयर्स की हिस्सेदारी है और उनके बैंक अकाउंट में 41 करोड़ रुपए हैं.