पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान पर भारत का विरोध खारिज किया

पाकिस्तान ने विवादित गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र पर प्रशासनिक प्राधिकरण का इस्तेमाल करने के अपने नवीनतम कदम पर भारत के विरोध को खारिज किया है।

उसने पलटवार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पर भारत के दावे इतिहास से लेकर जमीनी हकीकत तक सब कुछ विरोधाभासी है। पाकिस्तान सरकार की कैबिनेट ने 21 मई को गिलगित बाल्टिस्तान ऑर्डर 2018 को मंजूरी दी थी जिसका क्षेत्र की असेंबली ने भी समर्थन किया था।

इस आदेश को पाकिस्तान द्वारा इस विवादित क्षेत्र को अपने पांचवें प्रांत के रूप में शामिल करने के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है। इस कदम के बाद भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब कर विरोध जताया था।

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि शाह को यह बता दिया गया है कि कथित गिलगित-बाल्टिस्तान सहित जम्मू-कश्मीर का पूरा हिस्सा वर्ष 1947 में इसके भारत में विलय के बाद से ही इसका अभिन्न अंग है।

इस पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर दावा किया कि जम्मू-कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है।