प्रद्युम्न मर्डर केस: मुख्यमंत्री खट्टर ने किया हरियाणा पुलिस का बचाव

प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई द्वारा 11वीं कक्षा के छात्र की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में हरियाणा पुलिस का बचाव किया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा हरियाणा पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही थी और जांच के दौरान ही इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था. हरियाणा पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई थी.
सीएम ने कहा अब इस मामले की जांच करना सीबीआई का काम है हरियाणा पुलिस का नहीं. बताते चलें कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न नाम के छात्र की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं क्लास के छात्र को गिरफ्तार किया है.
CBI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक छात्र पढ़ाई में ठीक नहीं था, परीक्षा और पीटीएम को पोस्टपोन करवाने के लिए उसने प्रद्युम्न की हत्या की. बता दें कि आरोपी छात्र ने ही स्कूल प्रबंधन को हत्या की सूचना दी थी. इसके साथ ही सीबीआई ने पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर को क्लीनचिट दे दी है.
छात्र पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले सीबीआई छात्र से कई बार पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को दिल्ली के सेवा कुटीर किंग्सवे कैम्प में रखा गया है. उसे बुधवार दोपहर को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. इस मामले में जस्टिस जुविनाइल एक्ट (2016) के आधार पर कोर्ट फैसला करेगी कि आरोपी छात्र को माइनर की तरह ट्रीट किया जाए या मेजर की तरह.