पंचकूला कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत, 21 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

पंचकूला हिंसा और आपराधिक साजिश रचने की मुख्य आरोपी और राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी. हनीप्रीत समेत सभी 15 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने आज आरोपी दिलावर सिंह को भी चालान की कॉपी सौंपी. इस मामले में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी. कोर्ट ने अगली सुनवाई में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

वहीं पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हनीप्रीत 28 अगस्त को दर्ज किए गए देशद्रोह और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में चार्जशीट की कॉपी सौंपी थी. इस चार्जशीट को पुलिस ने पिछले हफ्ते कोर्ट में पेश किया था.

बता दें कि पंचकूला हिंसा का ब्लूप्रिंट 18 अगस्त को सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में बुलाई गई एक एहम बैठक में तैयार किया गया था. इस बैठक को हनीप्रीत ने ही बुलाया था, जो डेरे में नंबर दो की हैसियत रखती थी. इस बैठक में मौजूद रही डेरा की चेरपर्सन विपासना इंसा को छोड़कर सभी आरोपियों पर देशद्रोह का आरोप है.