राहुल गांधी को परेश रावल ने ये क्या कह दिया?

गुजरात में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों के भीतर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगीं सारी पार्टियां हर संभव कोशिश में लगी हैं.

इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों राज्य के दौरे पर थे. उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट-मुलाकात की, सभाएं की, मंदिरों में दर्शन किया. यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ‘विकास पागल हो गया है’ का नारा भी दे डाला.

फिर क्या था! अब उन्हें भाजपा के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने जहां राहुल गांधी के धर्म को लेकर सवाल उठाया है, वहीं बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है.
राहुल गांधी के ‘विकास पागल हो गया है’ नारे के जवाब में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. परेश रावल ने लिखा है – विकास पागल है की नहीं वो तो वक़्त बतायेगा पर एक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिए!

उन्होंने लिखा – गुजरात के विकास को पागल और यूपी के चुनाव में गुजराती को गधा कहनेवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आये हैं. बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है!