डर्टी पॅालिटिक्‍स: यूके पार्लियामेंट में ही सांसद पी रहे शराब

सांसदों को रिसर्च और अपने अन्‍य कामों के लिए संसद में दफ्तर मिला लेकिन उसका उपयोग वे शराब पीकर उल्‍टी करने और यूज्‍ड कंडोम को वहीं फेंक कर सारे नियम कायदे की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार, यूके पार्लियामेंट में सांसद और उनका स्‍टॉफ कंडोम का यूज करते हैं. वहीं, बार में शराब पीने के बाद उल्‍टी कर देते हैं. पार्लियामेंट के एक सफाई कर्मचारी ने प्रबंधन के पास ऐसी शिकायत की.

अपनी शिकायत में उसने बताया कि स्‍टूडेंट के मामले में तो ऐसा समझ में आता है लेकिन एक सासंद होने के नाते वर्कप्‍लेस पर इस तरह हरकत करना एक गंभीर मामला है.

‘द संडे टाइम्‍स’ ने इस इश्‍यू पर लिखा है कि ये गंभीर मामला है. अब सर्विस एग्रीमेंट का कठोर प्‍लान बनाना होगा जिसमें सांसद और उनके स्‍टॉफ को वर्कप्‍लेस पर ऐसी चीजें करने से रोका जाए.

एक अन्‍य डेली अखबार ‘द गार्जियन’ ने लिखा है कि क्‍लीनिंग कंपनी के वर्करों ने पार्लियामेंट में ‘बेकार व्‍यवहार’ को सबके सामने लाकर चौंका दिया है. सांसदों को अपनी रिसर्च और अन्‍य कामों के लिए दफ्तर मिला हुआ है लेकिन वे इसका उपयोग अपनी अय्याशी के लिए कर रहे