संसद सत्र LIVE: दोनों सदनों में हंगामा जारी, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली: संसद में लगातार हंगामे के बीच तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस की कोशिश बुधवार को एक बार फिर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की रहेगी। लेकिन बुधवार को एक बार फिर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। आंध्र प्रदेश की दो पार्टियों ने राज्य को विशेष दर्जा की मांग ठुकराने पर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। राज्यसभा में टीडीपी सांसदों ने वेल में आकर हंगामा किया।

बजट सत्र के दूसरे चरण में पिछले दो सप्ताह की कार्यवाही हंगामे के कारण बाधित रहने के बाद तीसरे सप्ताह में भी कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। बुधवार को भी 13वें दिन भी प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा में अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए।

आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा के लिए टीडीपी का विरोध लगातार जारी है। मांग को लेकर एनडीए से अलग हुए टीडीपी सांसदों ने बुधवार को एक बार फिर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने अपने सांसदों को बुधवार को संसद में उपस्थित रहने के लिए मंगलवार को नोटिस भी जारी किया।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के साथ-साथ बिहार को भी विशेष दर्जा देने की मांग उठने लगी है। सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा सचिव-जनरल को नोटिस देकर बिहार राज्य को विशेष दर्जा देने के मामले पर तत्काल चर्चा की मांग की है।

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र की अवधि में कटौती नहीं करेगी और वह उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार तीन तलाक समेत महत्वपूर्ण विधेयकों पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की पांच मार्च को शुरूआत होने के बाद से दोनों सदनों में हर रोज विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही है।