इंडिया में क्यों नहीं बिक रहें हैं iPhones? टिम कुक ने बताई ये वजह

एप्पल ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। आईफोन की सेल में 15 फीसदी की गिरावट आने के बाद भी एप्पल के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एप्पल को 1,997 करोड़ डॉलर का प्रॉफिट हुआ। कंपनी के मुताबिक उभरते बाजारों में आईफोन की सेल कम रहने का असर उनके आंकड़ों में दिख रहा है।

सेल में गिरावट आने के कई कारण

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत का नाम लिए बिना कहा कि आईफोन की सेल में कई कारणों से गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि कस्टमर अपने पुराने आईफोन को काफी लंबे समय तक अपने पास रख रहे हैं। उभरते हुए बाजारों में विदेशी मुद्रा एक्सचेंज और डॉलर के मजबूत होने के कारण आईफोन खरीदना कस्टमर्स को काफी महंगा पड़ता है। आईफोन के बैटरी बदलने वाले प्रोग्राम का असर भी नजर आया। आईफोन की सेल बीते साल की तुलना में 15 फीसदी कम हुई है।

आईफोन की सेल में आई 15 फीसदी की गिरावट

2017 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की दिसंबर तिमाही में आईफोन की सेल में 15 फीसदी की कमी आई है। आईफोन लॉन्च 2007 होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इसकी सेल में कमी आई है। एप्पल का 60% रेवेन्यू आईफोन से आता है।