मृत लोगों के नाम पर भी स्वीकृत कर दिए पीएम आवास,13 पर FIR

MP में उमरिया के पाली ग्राम पंचायत में PM आवास योजना के नाम पर बड़ा घोटाला, गलत जिओ टैग से अपात्रों को से दिया लाभ
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले को यदि घोटालों का जिला कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यहां जिस विभाग की जांच करवाई जाए तो वहीं करोड़ों के घोटाले सामने आएंगे। जिले का कोई भी विभाग ऐसा नही है जहां छोटे घोटाले हुए हो। ऐसा ही एक मामला जिले के पाली जनपद पंचायत से सामने आया।
गलत जियोटैग कर अपात्र हितग्राहियों को लाभ तो दिलाया गया। वहीं, मृत लोगों के नाम पर भी पीएम आवास योजना स्वीकृत करवा कर रकम निकाल कर गबन किया गया। जब लोगों को पता चला तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। इसके चलते पाली थाने में जनपद पंचायत के बाबू, 1 पंचायत समन्वय अधिकारी, 7 ग्राम पंचायत सचिव और 4 रोजगार सहायकों पर एफआईआर दर्ज हुई।
इस मामले में पाली टीआई मदन लाल मराबी ने बताया कि जनपद पंचायत पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कन्हाई कुंवर ने 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। इन लोगों पर आर्थिक अनियमितता और शासकीय राशि के गबन का अपराध दर्ज करवाया है। उनकी रिपोर्ट पर पाली थाने में अपराध क्रमांक 600/24 धारा 420 आईपीसी के तहज केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।