मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी, देश तो संविधान से ही चलेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरजेंसी पर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश में जिस वक्त इमरजेंसी लगाई गई थी उस समय भय का माहौल था। इमरजेंसी में लोगों को मीसा का डर दिखाया गया था।

इमरजेंसी में पूरे देश को बनाया गया जेलखाना
पीएम ने कहा कि उस वक्त जजों को डराने के लिए महाभियोग का डर दिखाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि चतुराई थी कि सब कुछ संविधान के तहत किया जाए। प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी को लेकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश कभी यह नहीं सोच सकता था कि इमरजेंसी के दौरान पूरे देश को एक जेलखाना बनाया जाएगा। संविधान का दुरूपयोग किया गया। सभी लोग खौफ के साए में जी रहे थे।

युवाओं को कर रहे हैं जागरूक

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम इमरजेंसी को सिर्फ इसलिए कालादिन के तौर पर नहीं मना रहे हैं ताकि कांग्रेस की आलोचना कर सकें बल्कि युवाओं को यह जागरूक करना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी और महाभियोग ही कांग्रेस की मानसिकता है।